Ministry of Ports,Shipping and Waterways
Published on Ministry of Ports,Shipping and Waterways (https://shipmin.gov.in)

Home > परिवहन अनुसंधान

परिवहन अनुसंधान स्‍कंध, पत्तन,पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय, पत्‍तनों, पोत परिवहन, पोत निर्माण एवं पोत मरम्‍मत तथा अंतर्देशीय जल परिवहन के संबंध में काल श्रेणी आंकड़ों को एकत्र, समेकित एवं प्रचारित करता है। इसके अलावा, इस स्‍कंध पर ऊपर उल्लिखित क्षेत्रों में नीति नियोजन के लिए पत्तन,पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के विभिन्‍न स्‍कंधों को आवश्‍यक अनुसंधान एवं आंकड़ों संबंधी सहायता देने का दायित्‍व भी है।

परिवहन अनुसंधान स्‍कंध, पत्‍तनों, पोत परिवहन, पोत निर्माण एवं पोत मरम्‍मत तथा अंतर्देशीय जल परिवहन क्षेत्रों के संबंध में संबंधित स्रोत एजेंसियों नामत: महापत्‍तनों; राज्‍य समुद्री बोर्डों/राज्‍य निदेशालयों; नौवहन महानिदेशालय, भारतीय नौवहन निगम, निजी क्षेत्रों की नौवहन कंपनियों, पोत निर्माण कंपनियों; भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण और राज्‍य सरकारों से आंकड़े एकत्र करता है। विभिनन प्राथमिक/द्वितीयक स्रोतों से प्राप्‍त आंकड़ों की सामंजस्‍यता एवं तुलनीयता के लिए जांच तथा सत्‍यापन किया जाता है और आवश्‍यकता के अनुसार इसे समेकित किया जाता है।

समेकित आंकड़ों को निम्‍नलिखित प्रकाशनों के माध्‍यम से प्रयोगकर्ताओं को प्रचारित किया जाता है: (i) मूल पत्‍तन सांख्यिकी (वार्षिकी) – इसमें कार्गो यातायात – सामान वार, कार्गो के प्रकार, निष्‍पादन सूचकांक, पत्‍तन क्षमता एवं उपयोग, रोजगार एवं वित्‍तीय निष्‍पादन के संबंध में महापत्‍तनों और गैर-महापत्‍तनों के बारे में सूचना देता है।

(ii)    भारतीय पत्‍तन क्षेत्र के बारे में अद्यतन सूचना (द्विवार्षिकी) – यह प्रकाशन अन्‍य बातों के साथ-साथ विश्‍व सूचकांकों की तुलना में भारत के बृहत्-आर्थिक सूचकांको सहित भारतीय पत्‍तनों के अद्यतन गतिविधियों पर प्रकाश डालता है। इस प्रकाश‍न में विशेषत: कार्गो यातायात, दक्षता सूचकांक एवं कार्यान्वित की जा रही परियोजनाओं के संबंध में समुद्री राज्‍यों/संघ शासित प्रदेशों के लिए समुद्री यातायात के क्षेत्र की गतिविधियों का राज्‍यवार विश्‍लेषण शामिल किया जाता है।

(iii)   भारतीय पोत परिवहन सांख्यिकी (वार्षिकी) – इस प्रकाशन में भारतीय बेड़े - विदेशी एवं तटीय बेड़ों के प्रकार, आकार एवं जलयानों की आयु से संबंधित; भारतीय बेड़े में हुई सकल वृद्धि; अंतर्राष्‍ट्रीय मार्ग पर चलने वाले जलयानों के लिए ईंधन का मूल्‍य, भारतीय नौवहन निगम के स्‍वामित्‍व वाले बेड़े, भारतीय नौवहन निगम का निष्‍पादन और पोत परिवहन कंपनियों का आर्थिक निष्‍पादन आदि के संबंध में आंकड़े शामिल होते हैं।

(iv)   भारत के पोत निर्माण एवं पोत मरम्‍मत उद्योग संबंधी आंकड़े (वार्षिकी) – इस प्रकाशन में भारतीय पोत निर्माण एवं पोत मरम्‍मत उद्योग के संबंध में – क्षमता, सुविधाएं, प्राप्‍त आदेश एवं सुपुर्दगी, रोजगार तथा आर्थिक निष्‍पादन आदि के आंकड़े शामिल होते हैं।

(v)    अंतर्देशीय जल परिवहन संबंधी आंकड़े (वार्षिकी) – इस प्रकाशन में नौवहन योग्‍य जलमार्ग, अंतर्देशीय जल परिवहन जलयानों की संख्‍या तथा उनका स्‍वामित्‍व, राष्‍ट्रीय/राज्‍य जलमार्गों पर उपलब्‍ध अवसंरचना सुविधाएं, कार्गो गमनागमन, योजना परिव्‍यय एवं व्‍यय आदि के संबंध में आंकड़े शामिल होते हैं।

4.    प्रकाशनों और आंकड़ों के प्रचारण के अतिरिक्‍त, टीआरडब्‍लयू निम्‍नलिखित कार्य भी करता है:

  1. टीआरडब्‍ल्‍यू ऑनलाइन पोर्ट डाटा मैनेजमेंट के माध्‍यम से महापत्‍तनों और छोटे पत्‍तनों से आंकड़े एकत्र करता है।
  2. पत्तन,पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय की 150 करोड़ रु. और उससे अधिक की लागत वाली केंद्रीय क्षेत्र परियोजनाओं की मासिक प्रगति रिपोर्ट एवं सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय की ओसीएमएस (ऑनलाइन कंप्‍यूटराइज्‍ड मॉनीटरिंग सिस्‍टम) पर अद्यतन सूचना।
  3. मंत्रालय द्वारा विभिन्‍न विशेषज्ञ समितियों एवं आयोगों में प्रयोग हेतु, जब भी ज़रूरत हो, तकनीकी एवं विश्‍लेषणात्‍मक दस्‍तावेज़ों/टिप्‍पणियों को तैयार करना।
  4. टीआर स्‍कंध पत्‍तन, पोत परिवहन एवं अन्‍य संबंधित क्षेत्रों के संबंध में आंकड़ों की आपूर्ति एवं एकत्रीकरण के लिए केंद्र सरकार एवं राज्‍य सरकारों के अन्‍य विभागों से समन्‍वय कार्य भी करता है।