
प्रशासन स्कंध, संयुक्त सचिव (प्रशासन) के अधीन है और उप सचिव (प्रशासन) एवं अवर सचिव (प्रशासन) इनकी सहायता करते हैं। ये चार अनुभागों, नामत: स्थापना, सामान्य प्रशासन, रोकड़ एवं केंद्रीय रजिस्ट्री का काम करते हैं। स्थापना अनुभाग को पत्तन,पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के मुख्य सचिवालय के 273 नियमित कार्मिकों (समूह क, ख और ग) के सेवा एवं प्रशासनिक मामलों का कार्य सौंपा गया है। यह अनुभाग, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग सहित विभिन्न मंत्रालयों द्वारा जारी सभी प्रशासनिक आदेशों का मुख्य सचिवालय में कार्यान्वयन करता है। यह अनुभाग, महिलाओं के यौन उत्पीडन और यौन अथवा जेंडर के आधार पर उत्पीडन से संबंधित महिला कर्मचारियों की शिकायतों से संबंधित आंतरिक शिकाय समिति के मामलों पर भी कार्रवाई करता है।
पत्तन,पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय का सामान्य प्रशासन, अधिकारियों/कर्मचारियों की बैठने की व्यवस्था, कार्यालय उपकरणों, फर्नीचर, टेलीफोन सुविधा, फोटोकॉपीयर मशीन, कंप्यूटर, एयर कंडीशनिंग मशीन आदि की व्यवस्था करने संबंधी कार्य करता है। यह अनुभाग वाहन, अखबार, कार्यालय परिसरों की सफाई संबंधी व्यवस्था करता है।
कार्यकलाप:-
Links
[1] https://shipmin.gov.in/division/administration-divsion