Republic day 2025 Azadi ka Amrit Mahotsav

पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय में आपका स्वागत है

ministry_of_shipping_issues_new_guidelines_for_improving_treasury_28584_0_5.png

किसी भी देश के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए समुद्री परिवहन एक महत्वपूर्ण अवसंरचना होती है। इससे विकास की गति, ढांचा और  रूपरेखा प्रभावित होती है। पत्तन,पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के कार्य क्षेत्र में नौवहन और पत्तन क्षेत्र आते हैं जिसमें पोत निर्माण और पोत मरम्मत, महापत्‍तन और अंतर्देशीय जल मार्ग एवं अंतर्देशीय जल परिवहन शामिल हैं।  

पत्तन,पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय को इन क्षेत्रों के संबंध में नीतियाँ और कार्यक्रम तैयार करने और उनका कार्यान्वयन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।समुद्री परिवहन क्षेत्र के समक्ष विविध मुद्दों की ओर ध्यान देने के लिए एक विस्तृत नीति पैकेज की आवश्यकता  है।

माननीय मंत्री

श्री सर्बानंद सोनोवाल

माननीय कैबिनेट मंत्री

श्री शांतनु ठाकुर

माननीय राज्य मंत्री

On Facebook