विकास सलाहकार (पत्तन) के अधीन कार्यरत विकास स्कंध पत्तन विकास एवं से संबंधित विषयों से संबंधित कार्य कर रहा सर्वोच्च तकनीकी संगठन है और महापत्तन परियोजनाओं के विकास, अंतर्देशीय जलमार्ग परियोजना, सागरमाला परियोजनाओं, आंडमान एवं लक्षद्वीप बंदरगाह कार्य (एएलएचडब्ल्यू) और ड्रेजिंग कारपोरेशन ऑफ इंडिया, आदि से संबंधित मामलों पर तकनीकी सलाह देता है। यह स्कंध अन्य मंत्रालयों को मछली पकडने के बंदरगाहों के संबंध में और समुद्री राज्स सरकारों को गौण पत्तनों के संबंध में अनुरोध प्राप्त होने पर तकनीकी सलाह देता है।