पत्‍तन मानव संसाधन प्रभाग (पीएचआरडी) सभी महापत्‍त्‍नों के स्‍थापना एवं कार्मिक मामलों के साथ-साथ श्रम से संबंधित मामले जैसे कि महापत्‍तन न्‍यासों के अध्‍यक्ष/उपाध्‍यक्ष/विभागाध्‍यक्ष तथा कामराजार पत्‍तन लिमिटेड के बोर्ड स्‍तरीय निदेशक जिनमें अध्‍यक्ष और प्रबंध निदेशक शामिल है, की नियुक्‍ति, महापत्‍तन न्‍यासों के न्‍यासी मंडल की नियुक्‍ति/गठन, महापत्‍तनों के अधिकारियों और कर्मचारियों की सेवा/प्रशासनिक मामले जिनमें पत्‍तन न्‍यास अधिकारी स्‍तर के विभागाध्‍यक्ष का बारी-बारी से (रोटेशनल) स्‍थानांतरण, सेवा संबंधी विनियमों को तैयार करना, पेंशन संबंधी मामले तथा अनुशासनात्‍मक मामले आदि से संबंधित कार्य देखता है।

पीएचआरडी द्वारा पत्‍तन अधिकारियों के विदेश में प्रशिक्षण, पायलेट लाइसेंस को जारी करना तथा उनके एपीएआर की निगरानी जैसे मामलों का भी निपटान किया जाता है। पीएचआरडी महापत्‍तनों में विशेष स्‍वैच्‍छिक सेवानिवृत्‍ति योजना एवं उत्‍पादकता से जुड़ी पारितोषिक योजना को भी तैयार/लागू करता है। महापत्‍तनों के अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन एवं मजदूरी से संबंधित सभी संशोधन पीएचआरडी द्वारा किए जाते हैं।

 

न्यास का नाम न्यासी मंडल
कोचिन पत्‍तन न्‍यास कोचिन पत्‍तन न्‍यास
चेन्‍नई पत्‍तन न्‍यास चेन्‍नई पत्‍तन न्‍यास
दीनदयाल पत्‍तन न्‍यास दीनदयाल पत्‍तन न्‍यास
जवाहरलाल नेहरू पत्तन न्यास जवाहरलाल नेहरू पत्तन न्यास
कोलकाता पत्‍तन न्‍यास कोलकाता पत्‍तन न्‍यास
कामरजार पत्‍तन न्‍यास कामराजार पत्‍तन न्‍यास
मुरगांव पत्‍तन न्‍यास मुरगांव पत्‍तन न्‍यास
मुंबई पत्‍तन न्‍यास मुंबई पत्‍तन न्‍यास
नवमंगलूर पत्‍तन न्‍यास नवमंगलूर पत्‍तन न्‍यास
पारादीप पत्‍तन न्‍यास पारादीप पत्‍तन न्‍यास
वीओसीपीटी पत्‍तन न्‍यास वीओसीपीटी पत्‍तन न्‍यास
विशाखापट्टणम पत्‍तन न्‍यास विशाखापट्टणम पत्‍तन न्‍यास